मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सुरेश कुमार कैथ ने दिव्यांग बच्चों के सपनों को पूरा करने के लिए एक उल्लेखनीय कदम उठाया है। ‘सपनों की उड़ान’ पहल के तहत मुख्य न्यायाधीश ने पांच बच्चों को हवाई यात्रा का आनंद लेने का मौका दिया है। मुख्य न्यायाधीश ने इन पाँचों बच्चों को आज मंगलवार की शाम नियमित वायुसेवा से इंदौर रवाना होने के पहले उच्च न्यायालय परिसर में आयोजित समारोह में उन्हें हवाई यात्रा का टिकट सौंपे और उनकी सुखद यात्रा की कामना की।
ज्ञात हो कि अगस्त माह में मध्यप्रदेश राज्य न्यायायिक अकादमी में आयोजित किये गये संवाद कार्यक्रम के दौरान एक दिव्यांग बच्चे ने हवाई जहाज में उड़ने का अपना सपना मुख्य न्यायाधीश से साझा किया था। बच्चे की इस हार्दिक इच्छा को पूरा करने के लिये मुख्य न्यायाधीश ने उसके साथ-साथ संवाद में भाग लेने वाले सभी पांच बच्चों के लिए विमान से इंदौर यात्रा की विशेष व्यवस्था की। पांचों दिव्यांग बच्चों ने आज मंगलवार 7 जनवरी की शाम अविस्मरणीय यात्रा पर जबलपुर से इंदौर के लिए उड़ान भरी। हवाई यात्रा पर रवाना करने के पहले विदाई समारोह में मुख्य न्यायाधीश जस्टिस कैथ ने बच्चों को हर पल को संजोने और अपने सपनों को पूरी तरह से जीने के लिए प्रोत्साहित किया।
मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सुरेश कुमार कैथ की इस दिल को छू लेने वाली पहल ने बच्चों और उनके परिवारों पर एक स्थायी प्रभाव छोड़ा है। मुख्य न्यायाधीश की यह पहल दिव्यांग बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने के सामूहिक प्रयासों को प्रोत्साहित करेगी और दूसरों को उनके नक्शे कदम पर चलने के लिए प्रेरित करेगी। मुख्य न्यायाधीश ने 17 नवंबर 2024 को एक सम्मान समारोह के दौरान भी 56 बच्चों को उनके उत्कृष्ट प्रयासों और समर्पण के लिए प्रत्येक को 5 हजार रुपये और कुल 2 लाख 80 हजार रुपये भी पुरस्कार स्वरूप अपनी ओर से दिये थे।