Wednesday, January 22, 2025
Homeजन-मनबिजली कंपनी के जीएम संतोष कुमार मिश्रा ‘असाधु’ ग्लोबल पीस अवॉर्ड से...

बिजली कंपनी के जीएम संतोष कुमार मिश्रा ‘असाधु’ ग्लोबल पीस अवॉर्ड से सम्मानित

एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी की स्टेट प्लानिंग सेल में जनरल मैनेजर के पद पर पदस्थ संतोष कुमार मिश्र ‘असाधु’ को पिछले दिनों अयोध्या में आयोजित वृहद अंतरराष्ट्रीय रामायण प्रतिष्ठा महोत्सव के भव्य कार्यक्रम उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ प्रसाद रावत ने ग्लोबल पीस अवॉर्ड से सम्मानित किया।

इस समारोह का उद्घाटन शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद ने किया। समारोह में देश और विदेश से आमंत्रि‍त साधु-संतों ने भाग लिया। 

संतोष कुमार मिश्रा ‘असाधु’ को यह पुरस्कार उनके रामायण विषय पर सतत गहन अध्ययन, शोध-पत्रों के प्रकाशन तथा रामायण के माध्यम से अन्धविश्वास के निर्मूलन के साथ-साथ विश्व में धार्मिक समन्वय स्थापित करते हुए वैश्विक शांति और आपसी प्रेम का संदेश प्रसारित करने के परिप्रेक्ष्य में प्रदान किया गया।

इसके पूर्व भी संतोष कुमार मिश्रा कई अंतरराष्ट्रीय धार्मिक व अध्यात्मि‍क कार्यक्रम में सम्मानित हो चुके हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर