Friday, December 27, 2024
Homeजन-मनबिजली कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी मनोज द्विवेदी बेस्ट चेयरमैन अवार्ड से हुए...

बिजली कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी मनोज द्विवेदी बेस्ट चेयरमैन अवार्ड से हुए सम्मानित

पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई) के भोपाल चैप्टर के अध्यक्ष एवं बिजली कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी मनोज द्विवेदी को बेस्ट चेयरमैन अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया की रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय कांफ्रेंस-2024 के दौरान छत्‍तीसगढ के उपमुख्यमंत्री अरूण साव द्वारा प्रदान किया गया।

मनोज द्विवेदी को यह पुरस्कार उनके नेतृत्व और जनसंपर्क के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया। पीआरएसआई के इस आयोजन में देशभर से जनसंपर्क विशेषज्ञ और पेशेवर शामिल हुए।

मनोज द्विवेदी के नेतृत्व में भोपाल चैप्टर ने कई प्रभावी संचार गतिविधियों और कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिससे जनसंपर्क के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित हुए। यह पुरस्कार उनकी नेतृत्व क्षमता और सामाजिक जुड़ाव की उत्कृष्टता को मान्यता देता है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर