Wednesday, January 22, 2025
Homeजन-मनआर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की चुनौतियों से निपटने इंजीनियर्स ने जबलपुर में किया गहन...

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की चुनौतियों से निपटने इंजीनियर्स ने जबलपुर में किया गहन मंथन

इंस्टीट्यूशन आफ इंजीनियर्स द (इंडिया) जबलपुर लोकल सेंटर द्वारा अभियंता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में प्रो. भारतेन्दू के. सिंह, डायरेक्टर, पीडीपीएम, ट्रिपलआइटीडीएम, इंजी. पंकज मिश्रा, सीएसपी एवं इंजी. वीके गुप्ता ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की चुनौतियों पर गंभीर मंथन किया। जबलपुर लोकल सेंटर के चेयरमैन इंजी. संजय मेहता, सचिव डॉ. राजीव जैन एवं संयोजक इंजी. सुरेन्द्र सिंह पवार ने अतिथियों का स्वागत किया।

कार्यक्रम के आयोजन सचिव इंजी. अनिन्दय कुमार खरे, समिति सदस्य, जबलपुर लोकल सेंटर, आइईआइ ने अभियंता दिवस की थीम नवीनतम एआई संचालित प्रौद्योगिकियों को अपनाने वाले इंजीनियरिंग समाधानों के साथ स्थिरता को बढ़ावा देना (ड्राइविंग सस्टेनेबिलिटी विथ इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस एंब्रेसिंग द लेटेस्ट एआई ड्रिवन टेक्नोलॉजी) के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। 

संस्था के चैयरमेन इंजी. संजय मेहता ने स्वागत भाषण दिया। प्रो. भारतेन्दू के सिंह ने कहा कि यह थीम वैश्विक चुनौतियों को हल करने में इंजीनियरिंग की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करती है।  उज्जवल भविष्य के लिए स्थायी समाधान तैयार करना आवश्यक है। 

इंजी. पंकज मिश्रा ने कहा कि आज का युग बहुत ही एडवांस हो गया है। आज के युग में एआई एक बहुत ही महत्वपूर्ण टूल बन गया है, इसके माध्यम से आज अनेक क्षेत्रों में प्रगति बढती जा रही है, लेकिन इसका दुरूपयोग रोकना इंजीनियर्स के साथ प्रशासन के लिए भी एक चुनौती है। कार्यक्रम में अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।

इंजी. शिवयोगी हीरेमठ, इंजी. संजय अरोरा, इंजी. एमएस ठाकुर एवं इंजी. शशिकांत ओझा को इंजीनियरिंग क्षेत्र के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। संचालन इंजी. सुरेन्द्र सिंह पवार ने किया तथा आभार प्रदर्शन डॉ. राजीव जैन ने किया। कार्यक्रम में इंजी मनीष कटारे, इंजी. दीक्षा मेहता, इंजी. आशीष चक्रवर्ती आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर