Monday, December 30, 2024
Homeजन-मनइन्फोमुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत बिजली कंपनी युवाओं को देगी प्रशिक्षण,...

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत बिजली कंपनी युवाओं को देगी प्रशिक्षण, करें ऑनलाइन आवेदन

मध्यप्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना’ के तहत मध्‍य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी पंजीयन कराकर मध्‍यप्रदेश के 1 हजार 305 युवाओं को ऑन द जॉब ट्रैनिंग के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान कराएगी।

इसके लिए कंपनी द्वारा ‘मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना’ के तहत लगभग एक हजार 305 युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने के उदृदेश्‍य से विभिन्‍न विषयों के इच्‍छुक युवाओं से 16 दिसम्‍बर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।

कंपनी ने बताया है कि ‘मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना’ के तहत आवेदन करने के लिए इच्‍छुक अभ्‍यर्थी प्रशिक्षण से संबंधित अर्हताओें, रिक्‍त स्‍थानों के विवरण तथा अन्‍य आवश्‍यक जानकारी कंपनी की बेवसाइट portal.mpcz.in पर देख सकते हैं।

गौरतलब है कि ‘मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना’ के तहत मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा आईटीआई, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन पास बेरोजगार युवाओं को इलेक्ट्रिशियन, कंप्यूटर ऑपरेटर, लाइनमैन, स्टेनोग्राफर (हिंदी/अंग्रेजी),इंजीनियरिंग (सिविल/ इलेक्ट्रिकल),एग्जीक्यूटिव (एच आर/ आकाउंट) आदि पदों पर 01 हजार 305 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा।  

मध्‍य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल ने कहा है कि ‘मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना’ के तहत व्यापक स्तर पर औपचारिक शिक्षा प्राप्त युवाओं को कंपनी में छात्र प्रशिक्षणार्थी के रूप में ऑन द जॉब ट्रैनिंग की सुविधा मिलेगी, जिससे एक ओर जहां युवाओं को औद्योगिक एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण मिलेगा वहीं दूसरी ओर उन्हें काम के बदले मिलने वाले स्टाइपेंड से बेहतर आय का स्रोत मिलेगा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर