Wednesday, January 8, 2025
Homeजन-मनदिव्यांग बच्चों को हवाई यात्रा कराने की पहल- जबलपुर से 7 जनवरी...

दिव्यांग बच्चों को हवाई यात्रा कराने की पहल- जबलपुर से 7 जनवरी को वायुयान से इंदौर भ्रमण के लिए होंगे रवाना

सामाजिक न्‍याय एवं दिव्‍यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांग बच्चों को हवाई यात्रा कराने की पहल की गई है। जिसके तहत अंधमूक बाईपास के पास स्थित शासकीय श्रवण बाधितार्थ उच्‍चतर माध्‍यम‍िक विद्यालय के अलग-अलग श्रेणियों के पांच दिव्‍यांग बच्‍चें कल मंगलवार को जबलपुर से वायुयान द्वारा इंदौर भ्रमण के लिए रवाना होंगे।

सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग जबलपुर की सहायक संचालक सुश्री सोनम बर्वे ने बताया कि न्यायिक अकादमी जबलपुर में आयोजित “संवाद” कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों ने वायु यात्रा करने की अपनी इच्छा को जाहिर किया था। जिसे पूरा करने के लिए बच्चों को इंदौर के राजवाड़ा, छप्पन दुकान का पकवान, खजराना मंदिर के दर्शन और इंदौर के चिड़ियाघर का भ्रमण कराया जा रहा है।

इस दौरान बच्चों का ध्यान रखने के लिए दो शिक्षक एवं दो अभिभावक एवं दो जेजेसी सदस्य भी उनके साथ रहेंगे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर