Monday, April 7, 2025

जबलपुर: अभ‍िव्यक्त‍ि वार्ष‍िक कला प्रदर्शनी में नवोदित चित्रकारों को मिली नई राह

जबलपुर के रानी दुर्गावती संग्रहालय की कला वीथ‍िका में आयोजित तीन दिवसीय पांचवी अभ‍िव्यक्त‍ि वार्ष‍िक कला प्रदर्शनी का आज समापन हो गया। समापन अवसर पर एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक व केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव राजीव गुप्ता मुख्य अत‍िथ‍ि थे।

राजीव गुप्ता ने कला प्रदर्शनी में प्रदर्श‍ित चित्रकला, मूर्ति कला, रि-साइकिल लेम्प की सराहना करते हुए कहा कि इस आयोजन से जबलपुर नगर के नवोदित चित्रकारों को नई राह मिली है। उन्होंने प्रदर्शनी को आयोजित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अनूप श्रीवास्तव व अमित सिन्हा की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयास से पर्दे के पीछे रहने वाले कलाकार लगातार सामने आ रहे हैं।

राजीव गुप्ता ने कहा क‍ि केन्द्रीय कला एवं कला परिषद की ओर से प्रदर्शनी में प्रतिभागी चित्रकारों व कलाकारों को भविष्य में कला प्रदर्शित करने का अवसर दिया जाएगा। तीन दिवसीय समूह कला प्रदर्शनी में जबलपुर, भोपाल व ग्वालियर के 15 चित्रकारों की 50 कृतियों का प्रदर्शन किया गया।

प्रदर्शनी में अनूप श्रीवास्तव, अभय सोंध‍िया, अमित कुमार सिन्हा, आकाश जाटव, हरीश गुप्ता, प्रगति पटेल, प्रीति देवी, रितिका नामदेव, राज गोस्वामी, संचिता सांत्रा गुप्ता, श्रेयांस विश्वकर्मा, सूर्यांश नीखरे, स्वाति भावेदी, उज्जवल ओझा व विष्णु गंगाराम के चित्र, मूर्ति व रि-साइकिल लेम्प प्रदर्श‍ित किए गए। तीन दिन में इस प्रदर्शनी को हजारों दर्शकों ने देख कर चि‍त्रकारों व कलाकारों के सृजन की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया।

Related Articles

ये भी पढ़ें

Notifications Powered By Aplu