Saturday, December 28, 2024
Homeजन-मनलोकमंचखाली पेट खट्टे फलों का सेवन बढ़ा सकता है एसिडिटी, जानिए फल...

खाली पेट खट्टे फलों का सेवन बढ़ा सकता है एसिडिटी, जानिए फल खाने का सही समय

वैद्य डॉ प्रदीप कुमार
बीएएमएस, डीपीसी (चेन्नई)
पंचकर्म चिकित्सा विशेषज्ञ

स्वस्थ शरीर के लिए संयमित और संतुलित जीवन शैली जरूरी है। स्वस्थ रहने के लिए जितना जरूरी व्यायाम करना है, उतना ही जरूरी है संतुलित भोजन। खासतौर पर फलों का सेवन हमें अपनी तासीर के अनुसार ही करना चाहिए। खाली पेट खट्टे फल खाने से एसिडिटी की समस्या बढ़ सकती है, इसलिए ये जानना आवश्यक है कि फल कब और कैसे खाने चाहिए।

फलों को खाने के पहले या ठीक बाद में खाने से हमेशा बचें। फलों का सेवन या तो खाने के आधे घंटे पहले कर लें या फिर खाना खाने के कम से कम एक घंटा बाद तक न करें, अन्यथा आपको पाचन व एसिडिटी संबंधी समस्या हो सकती है।

सुबह के समय फलों का सेवन स्वास्थ्य और शरीर के लिए सबसे फायदेमंद होता है, लेकिन कुछ फल ऐसे हैं जिन्हें सुबह खाली पेट खाने से हमेशा बचना चाहिए। सीट्रिक यानि खट्टे फलों को खाली पेट खाने से एसिडिटी बढ़ सकती है।

अगर आप भी उन लोगों में शामिल हैं जो स्वाद बढ़ाने या हेल्थ के लिए फलों को दही या दूध के साथ खाते हैं, तो ऐसा बिल्कुल न करें। यह आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं दे सकता है।

कुछ फल किडनी स्टोन के मरीजों के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं, इसलिए पहले पूरी जानकारी लें तभी किसी फल का सेवन करें। अगर तरबूज खा रहे हैं तो बेहतर होगा कि इसके साथ कुछ न खाएं।

फलों का चयन अपनी तासीर के अनुसार करें। अगर आपकी तासीर ठंडी है, तो केले, संतरा, अनानास जैसे फलों को ज्यादा न खाएं। वहीं अगर आपकी तासीर गर्म है तो आम और पपीते जैसे फलों का सेवन कम ही करें।

संबंधित समाचार

ताजा खबर