Monday, January 13, 2025
Homeजन-मनलोकमंचग्रीष्मकालीन शि‍विर में शास्त्रीय के साथ लोक नृत्य में महारत हासिल करने...

ग्रीष्मकालीन शि‍विर में शास्त्रीय के साथ लोक नृत्य में महारत हासिल करने का अभ्यास कर रहे प्रश‍िक्षणार्थी

एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड की केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वावधान में मशाल परिसर में आयोजित ग्रीष्मकालीन प्रश‍िक्षण शि‍विर के अंतर्गत 128 लड़कियां व 8 लड़के जहां शास्त्रीय नृत्य के अंतर्गत जहां कत्थक का प्रशि‍क्षण प्राप्त कर रहे हैं, वहीं वे लोक नृत्यों की बारीकियां भी सीख रहे हैं।

प्रश‍िक्षण श‍िविर के प्रतिभागी प्रश‍िक्षणार्थ‍ियों में नर्सरी कक्षा से ले कर कॉलेज स्तर की लड़कियां शामिल हैं लेकिन उनकी नृत्य के प्रति सीखने की लगन व मेहनत एक सी है। केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव राजीव गुप्ता व अन्य पदाध‍िकारियों ने गत दिवस प्रश‍िक्षण श‍िविर में पहुंच कर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। 

प्रश‍िक्षण श‍िविर के प्रश‍िक्षक विश्वनाथ धारगे व उनकी सहयोगी रितु रजक, छाया पटेल व याश‍िका वर्मा सुबह के सत्र में प्रतिभागियों को कत्थक की प्रारंभि‍क शुरुआत के तत्कार, तोड़े से ताल व लय की बारीकियां सिखाते हैं। प्रश‍िक्षण के दौरान प्रतिभागियों को कत्थक की व‍िभ‍िन्न मुद्राओं का अभ्यास विशेष रूप से करवाया जा रहा है।

प्रत्येक दिन दूसरे चरण में प्रतिभागियों को भारतीय लोक नृत्य शैली के अंतर्गत बुंदेली, छत्तीसगढ़ी व राजस्थानी नृत्य का प्रश‍िक्षण दिया जा रहा है। नृत्य प्रश‍िक्षण में प्रतिभागी तत्कार हस्त मुद्रायें (संयुक्त व असंयुक्त) ग्रीवा भेद, अंग संचालन, शास्त्रीय व उप शास्त्रीय, गैर शास्त्रीय, लोक नृत्यों की विशेषातायें का प्रश‍िक्षण दिया जा रहा है। नृत्य प्रश‍िक्षण की शुरुआत में प्रश‍िक्षणार्थ‍ियों को योग व व्यायाम के माध्यम से फ‍िजीकल फ‍िटनेस का मंत्र भी दिया जा रहा है।

शि‍विर के प्रश‍िक्षक विश्वनाथ धारगे प्रतिभागियों की लगन, समर्पण व मेहनत से उत्साहित व अभि‍भूत हैं। वे कहते हैं कि प्रश‍िक्षण श‍िविर के समापन अवसर पर तरंग प्रेक्षागृह में आयोजित होने वाले समारोह में नृत्यों की विशेष प्रस्तुति होगी। श‍िविर के नन्हीं प्रतिभागी भी दर्शकों व परिजन के समक्ष नृत्य की प्रस्तुतियों को ले कर रोमांचित हैं और वे कहती हैं कि उनकी प्रस्तुति को देख कोई यह नहीं कह सकेगा कि उन्होंने इतने कम समय में शास्त्रीय के साथ लोक नृत्यों में इतनी महारत कैसे हासिल कर ली।

संबंधित समाचार

ताजा खबर