Sunday, December 29, 2024
Homeजन-मनलोकमंचमध्यप्रदेश विद्युत परिवार हिन्दी महोत्सव 2024: भाषा को जानने का महत्व है-...

मध्यप्रदेश विद्युत परिवार हिन्दी महोत्सव 2024: भाषा को जानने का महत्व है- उसमें लिखना, पढ़ना और बोलना

मध्यप्रदेश विद्युत परिवार हिन्दी समिति के तत्वावधान में हिन्दी महोत्सव 2024 के द्वितीय दिवस के अवसर आज शक्तिभवन स्थित केन्द्रीय ग्रंथालय में मुख्य अतिथ‍ि वरिष्ठ साहित्यकार व श‍िक्षाविद् नरेश जैन ने कहा कि किसी भाषा को जानने का महत्व है- उसमें लिखना, पढ़ना व बोलना। हिन्दी में एक शब्द के गलत बोलने से अर्थ बदल जाते हैं। उन्होंने कहा कि लेखन करते वक्त भाषा, वर्तनी, व्याकरण व साहित्य की जानकारी होनी चाहिए तभी लेखक प्रभावी लेखन कर पाएगा।

मुख्य अत‍िथ‍ि ने कहा कि हिन्दी में उच्चारण का विशेष महत्व है। इस अवसर पर हिन्दी समिति के अध्यक्ष राजीव गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य महाप्रबंधक अख‍िलेश कुमार अग्रवाल, हिन्दी महोत्सव के संयोजक दीपक निगम, आलोक श्रीवास्तव, प्रतियोगिता संयोजक कार्मिक प्रबंधक पराग मिश्रा सहित बड़ी संख्या में विद्युत कंपनियों के कार्मिक व तात्कालिक हिन्दी निबंध प्रतियोगिता के प्रतिभागी उपस्थित थे।

हिन्दी के प्रति कार्मिकों का रूझान बढ़ा

हिन्दी समिति के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा कि इस वर्ष प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में भागीदारी का संकेत है कि कार्मिकों का हिन्दी के प्रति लगाव व रूझान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि विद्युत कंपनियां हिन्दी को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं।
निबंध लेखन में दिखी विचारों की नवीनता-तात्कालिक हिन्दी निबंध प्रतियोगिता में पचास से अधिक प्रतिभागियों ने भाग ले कर ढाई सौ शब्दों में हिन्दी में सरकारी कार्यालयों के कार्यों का संचालन: चुनौतियां और समाधान’ विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। प्रतिभागियों ने उत्साह से निबंध लिख कर अपनी लेखन प्रतिभा का परिचय दिया। इस प्रतियोगिता की विशेषता यह रही कि कुछ प्रतिभागियों की मातृभाषा हिन्दी नहीं थी, लेकिन उनके विचार किसी भी रूप में कमतर नहीं रहे।

परसाई की कल्पना और व्यंग्य के मेलजोल पर निठल्ले की डायरी का मंचन

हिन्दी महोत्सव के द्वितीय दिवस पर विवेचना रंगमंडल के द्वारा हर‍िशंकर परसाई की व्यंग्य रचना निठल्ले की डायरी पर नाट्य प्रस्तुति दी। यह नाटक परसाई की कल्पना और व्यंग्य के मेलजोल का शानदार सफ़र है। अरुण पाण्डेय के निर्देशन में नवीन चौबे, संतोष राजपूत, मनीष तिवारी, विवेक पांडे, आशुतोष द्विवेदी, अलंकृति श्रीवास्तव, शीतांशु पाल, अनुज यादव, दिव्यांश चौधरी, अंश‍िका सालवार, आशीष वाल्मिकी, राहुल गुप्ता, राजवर्धन पटेल, किशोर राव, मयंक रावत, पलाश रैकवार ने प्रभावशाली अभि‍नय किया। कार्यक्रम का संचालन हिन्दी समिति के महासचिव राजेश पाठक ने किया।

हिन्दी महोत्सव का समापन 13 सितंबर को

मध्यप्रदेश विद्युत परिवार हिन्दी समिति के हिन्दी महोत्सव 2023 का समापन समारोह 13 सितंबर को अपरांह 3.00 बजे शक्तिभवन स्थित केन्द्रीय ग्रंथालय में आयोजित किया गया है। समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार व श‍िक्षाविद् डा. श‍िव कुमार तिवारी होंगे। हिन्दी समिति के महासचिव राजेश पाठक ने समस्त विद्युत कंपनियों के नियमित, संविदा व बाह्य सेवा प्रदाता के माध्यम से नियोजित कार्मिकों से तत्कालिक भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने व समापन समारोह में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर