Saturday, December 28, 2024
Homeजन-मनलोकमंचशिक्षकों का समर्पण और मेहनत ही बनाता है विद्यार्थियों का भविष्य: डॉ....

शिक्षकों का समर्पण और मेहनत ही बनाता है विद्यार्थियों का भविष्य: डॉ. श्रीमति अंजना तिवारी

शिक्षक विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए उनके सपनों को साकार करने के लिए मार्गदर्शन देते हैं, शिक्षकों का समर्पण और मेहनत ही विद्यार्थियों के भविष्य की नींव है। उक्त विचार मप्र विद्युत महिला मंडल द्वारा संचालित बालक मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह को संबोधित करते हुये शाला प्रबंध समिति अध्यक्षा डॉ. श्रीमती अंजना तिवारी ने व्यक्त किये।

उन्होंने कहा कि यह विशेष दिन शिक्षकों के प्रति आभार और सम्मान व्यक्त करने का है। वो समाज की रीढ़ होते हैं जो न केवल पाठयक्रम का ज्ञान देते हैं बल्कि जीवन की सच्ची शिक्षा भी प्रदान करते हैं।

मध्य प्रदेश विद्युत महिला मंडल द्वारा संचालित बालक मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल में प्रबंध समिति द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर समस्त शिक्षिकाओं व कर्मचारियों का सम्मान श्रीफल व उपहार देकर किया गया।

इस अवसर पर शाला प्रबंध समिति अध्यक्षा डॉ. श्रीमती अंजना तिवारी एवं अन्य सदस्य श्रीमती प्रतिभा पटेल (प्रबंधक) श्रीमती सुजाता सिंह (कोषाध्यक्ष) श्रीमती प्रतिभा पाणी (सचिव), महिला मंडल सचिव श्रीमती कविता निगम व अन्य सदस्यों के साथ शाला प्राचार्या श्रीमती शशिकिरण श्रीवास्तव एवं समस्त शाला स्टाफ एवं पालनाघर स्टाफ की उपस्थिति रही। 

संबंधित समाचार

ताजा खबर