उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक बनाने तथा उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठनों एवं व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने के लिये राज्य शासन द्वारा प्रति वर्ष विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस 15 मार्च के अवसर पर प्रदान किये जाने वाले राज्य एवं संभाग स्तरीय पुरस्कारों हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। इन पुरस्कारों के लिए संगठन एवं व्यक्तियों का चयन कैलेंडर वर्ष 1 जनवरी 2024 से 31 दिसम्बर 2024 तक की अवधि में हासिल उपलब्धियों के आधार पर किया जायेगा।
संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि इस वर्ष भी राज्य स्तरीय पुरस्कार योजना के अंतर्गत प्रदेश के ऐसे स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठनों एवं व्यक्तियों को चुना जायेगा, जो उपभोक्ताओं के हित संरक्षण से सक्रिय रूप से जुड़े हैं। इसमें ग्रामीण आदिवासी एवं पिछड़े क्षेत्र से कार्यरत संगठनों को प्राथमिकता दी जायेगी। उन्होनें बताया कि राज्य स्तरीय तीन पुरस्कारों में प्रथम पुरस्कार में 1 लाख 11 हजार रुपये एवं प्रशस्ति पत्र, द्वितीय पुरस्कार में 51 हजार रुपये एवं प्रशस्ति पत्र तथा तृतीय पुरस्कार में 25 हजार रुपये एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा।
इसी तरह संभाग स्तरीय पुरस्कारों में प्रथम पुरस्कार में 21 हजार रुपये एवं प्रशस्ति पत्र, द्वितीय पुरस्कार में 11 हजार रुपये एवं प्रशस्ति पत्र तथा तृतीय पुरस्कार में 5 हजार रुपये प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। जबकि राज्य स्तरीय निबंध एवं पोस्टर पुरस्कार योजना में प्रथम पुरस्कार में 6 हजार रुपये और प्रशस्ति पत्र द्वितीय पुरस्कार में 4 हजार रुपये और प्रशस्ति पत्र तथा तृतीय पुरस्कार में 2 हजार रुपये और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा।
प्रभारी जिला आपूर्ति नियंत्रक के मुताबिक पुरस्कारों के लिये आवेदन करने वाले उपभोक्ता संगठनों को समिति पंजीकरण अधिनियम 1960 या ऐसे किसी अन्य कानून के तहत पंजीकृत होना आवश्यक है। पुरस्कार हेतु चयन में यह ध्यान रखा जायेगा की व्यक्ति या संगठन उपभोक्ता संरक्षण से संबंधित गतिविधियों में पिछले तीन वर्षों से सक्रिय रूप से जुड़े हो साथ ही ऐसे संगठन गैर राजनैतिक और गैर मालिकाना हक के प्रबंध के अंतर्गत संचालित हैं।
जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि राज्य स्तरीय एवं संभाग स्तरीय पुरस्कार हेतु आवेदक व्यक्ति अथवा संस्थाएं अपने आवेदन 23 जनवरी तक अपने जिले के कार्यालय कलेक्टर (खाद्य शाखा) में आवेदन कर सकेंगे। इसी प्रकार राज्य स्तरीय निबंध एवं पोस्टर पुरस्कार हेतु आवेदक व्यक्ति अथवा संस्थाओं के आवेदन जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालयों से प्राप्त प्रविष्टियों को कलेक्टर कार्यालय को प्रस्तुत करेंगे। राज्य स्तरीय पुरस्कार तथा राज्य स्तरीय निबंध या पोस्टर पुरस्कार के लिये कलेक्टर अपने अनुशंसा सहित संचालक, खाद्य को आवेदन अग्रेषित करेंगे। संभागीय पुरस्कार हेतु कलेक्टर अनुशंसा सहित सम्बंधित संचालक को भेजेंगे। राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए इच्छुक संस्थाएं अथवा व्यक्ति आवेदन की अग्रिम प्रति सीधे खाद्य संचालनालय को प्रस्तुत कर सकते हैं। विलंब से प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।