केंद्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद जबलपुर द्वारा आयोजित अंतरक्षेत्रीय विद्युत खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार हासिल किए हैं।
एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी की केंद्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद द्वारा राज्य में कार्यरत विद्युत क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों की विभिन्न खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिताओं के अंतर्गत मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की ओर से एकल नृत्य प्रतियोगिता में श्रीमती जया सोलंकी ने प्रथम पुरस्कार हासिल किया, जबकि टेनीक्वाइट में श्रीमती नीतू सिंह और श्रीमती पूजा टेकाम ने तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया।
कैरम ओपन सिंगल्स में श्रीमती वर्षा नीमजे ने तीसरा पुरस्कार हासिल किया। वहीं कैरम डबल्स टीम में श्रीमती वर्षा नीमजे और श्रीमती प्रीति सोनी ने दूसरा पुरस्कार हासिल किया।
इसी तरह टेबल टेनिस के डबल मुकाबले में श्रीमती संगीता रजक ने प्रथम पुरस्कार तथा टेबल टेनिस के टीम इवेंट में दूसरा पुरस्कार हासिल किया।
शतरंज सिंगल में श्रीमती दुर्गा मालाकार ने पहला पुरस्कार प्राप्त करने का गौरव हासिल किया।