Wednesday, January 22, 2025
Homeजन-मनउत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एमपी की डॉ रचना दुबे पीआरएसआई राष्ट्रीय...

उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एमपी की डॉ रचना दुबे पीआरएसआई राष्ट्रीय पुरस्कार 2023 से सम्मानित

चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने की उत्कृष्ट पहल के लिए मध्य प्रदेश की स्वास्थ्य सूचना शिक्षा संचार ब्यूरो की संचालक सह इनफर्टिलिटी एवं सर्वाइकल कैंसर प्रिवेंशन क्लीनिक की प्रभारी डॉ रचना दुबे डॉ रचना दुबे को डॉ भीमराव अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर दिल्ली में इंटरनेशनल पब्लिक रिलेशन फेस्टिवल 2023 में नेशनल पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया।

यह प्रतिष्ठित पुरस्कार उन्हें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं में ‘‘आउटस्टेन्डिंग इनीशिएटिव फॉर प्रमोटिंग मेडिकल एण्ड हैल्थ केयर सर्विसेस‘‘ श्रेणी के अंतर्गत प्रदान किया गया है। उल्लेखनीय है कि डॉ रचना दुबे पूर्व में रानी दुर्गावती चिकित्सालय (एल्गिन हॉस्पिटल) में कार्यरत रही हैं।

यह पुरस्कार नई दिल्ली में राज्यसभा सदस्य एवं विख्यात संस्कृति कर्मी डॉ सोनल मानसिंह द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर विदेश मंत्रालय में राजदूत राजशेखर एवं पब्लिक रिलेशन सोसायटी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत पाठक सहित 500 से अधिक जनसंपर्क प्रोफेशनल्स उपस्थित थे।  

गौरतलब है कि डॉ रचना दुबे, प्रभारी हैल्थ एण्ड वैलनेस सेन्टर, जेपी चिकित्सालय भोपाल, महिलाओं में पीसीओएस (PCOS) जो कि एक लाइफस्टाइल डिस्आर्डर है, का हॉलिस्टिक ट्रीटमेंट प्रदान कर रही हैं, जो महिलाओं के प्रजनन, मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को प्रभावित करता है। इनमें से कई लड़कियों को अनियमित मासिक धर्म, हार्मोनल असंतुलन, अनचाहे बाल, मुंहासे, मोटापा, मूड स्विंग्स, तनाव एवं गर्भधारण करने में कठिनाई होती है, जिसका असर उनके सामाजिक जीवन और शिक्षा पर भी पड़ता है।

डॉ रचना दुबे ने अपने अभिनव प्रयासों से दवाओं के साथ-साथ पीसीओएस की समस्या से समग्र रूप से निपटने के लिए संपूर्ण आहार, मानसिक स्वास्थ्य एवं एंथ्रोपोमैट्रिक मापदंडों के आकलन हेतु हैल्थ मूल्यांकन प्रारुप भी तैयार किया है। 

डॉ रचना दुबे की इस पहल से अभी तक 2 हजार से अधिक लड़कियां एवं महिलाएं लाभान्वित हो चुकी हैं तथा स्कूल एवं कॉलेजेस् में पीसीओएस जागरुकता शिविरों का आयोजन कर किशोरियों में जागरुकता बढ़ाई है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर