Wednesday, January 22, 2025
Homeजन-मनजबलपुर आईटीआई में प्‍लेसमेंट ड्राइव 14 नवम्‍बर को: केवल महिला अभ्यर्थी हो...

जबलपुर आईटीआई में प्‍लेसमेंट ड्राइव 14 नवम्‍बर को: केवल महिला अभ्यर्थी हो सकेंगी शामिल

कौशल विकास संचालनालय से प्राप्‍त निर्देशानुसार शासकीय संभागीय आईटीआई जबलपुर में 14 नवम्‍बर को सुबह 10.30 बजे से एक दिवसीय आईटीआई प्‍लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा हैं। ड्राइव में अहमदाबाद गुजरात की निजी क्षेत्र की कंपनी रैंडस्टैड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में ऑपरेटर के पद पर वेतन मान रुपये 16 हजार रुपये प्रतिमाह पर चयन किया जायेगा।

संभागीय आईटीआई के प्राचार्य सुनील ललावत से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्‍लेसमेंट ड्राइव में 18 से 40 वर्ष की केवल महिला अथ्‍यर्थी जिन्होंने 10वीं, 12वीं एवं आईटीआई उत्‍तीर्ण की हैं, शामिल हो सकेंगी। कंपनी प्रतिनिधियों द्वारा लिखित एवं साक्षात्‍कार के माध्‍यम से चयन किया जायेगा। प्राचार्य ने इच्‍छुक अभ्यर्थियों से सभी आवश्‍यक दस्‍तावेजों के साथ निर्धारित दिन उपस्थित होने कहा है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर