Wednesday, April 2, 2025
Homeजन-मनअक्षय तृतीया के दिन रोहिणी नक्षत्र में 30 अप्रैल को खुलेंगे गंगोत्री-यमुनोत्री...

अक्षय तृतीया के दिन रोहिणी नक्षत्र में 30 अप्रैल को खुलेंगे गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट

उत्तरकाशी (हि.स.)। उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट आगामी 30 अप्रैल को खुलेंगे। नवरात्र के शुभ अवसर पर कपाट खुलने का मुहूर्त निकाला गया। अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर रोहिणी नक्षत्र में सुबह साढ़े दस बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। इससे चारधाम यात्रा की शुरुआत हो जाएगी।

रविवार को गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने बताया कि हिंदू नववर्ष और चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के नवरात्रि के पहले दिन रविवार को गंगोत्री धाम के कपाट खुलने का मुहूर्त निकाला गया।

उन्होंने बताया कि देवी गंगा की उत्सव डोली अपने शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा गांव से 29 अप्रैल को दोपहर करीब 12 बजे गंगोत्री धाम के लिए प्रस्थान करेगी और भैरो घाटी स्थित भैरव मंदिर में रात्रि विश्राम करेगी।

यहां से अगले दिन 30 अप्रैल की सुबह नौ बजे देवी गंगा की डोली गंगोत्री धाम पहुंचेगी। जहां विधिवत पूजा अर्चना और हवन करने के बाद ठीक 10:30 बजे उसके कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।

यमुनोत्री धाम के कपाट भी अक्षय तृतीया के पर्व पर श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। हालांकि, कपाट खुलने का मुहूर्त छह अप्रैल को यमुना जयंती के अवसर पर तय किया जाएगा। दो अन्य धामों-केदारनाथ और बदरीनाथ के कपाट क्रमश: दो मई और चार मई को खोले जाएंगे।

Related Articles

Latest News

Notifications Powered By Aplu