संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के मंत्री श्री धर्मेन्द्र लोधी के मुख्य आतिथ्य में 28 दिसम्बर को महाकौशल फिल्म फेस्टिवल का भव्य शुभारंभ होगा। घंटाघर के समीप स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस सांस्कृतिक एवं सूचना केन्द्र के रानी दुर्गावती ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में मुम्बई से पधारे फिल्म निर्देशक आकाशदित्य लामा विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे और कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. प्रदीप दुबे करेंगे।
महाकौशल फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन कार्यक्रमों की श्रृंखला सुबह 9 बजे से शुरू होगी। जिसमें फिल्म निर्देशक आकाशदित्य लामा द्वारा मास्टर क्लास मुख्य रहेगी। इसके साथ ही फिल्म प्रदर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियां भी आकर्षण का केन्द्र होंगी।
इसी प्रकार महाकौशल फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन 29 दिसम्बर को सुप्रसिद्ध सिने अभिनेता और सांसद मनोज तिवारी की मास्टर क्लास कार्यक्रम का मुख्य हिस्सा होगी। इस दौरान फिल्मों का प्रदर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां भी दी जायेंगी।
महाकौशल फिल्म फेस्टिवल में निर्देशन, स्क्रिप्ट लेखन, संपादन, सेट डिजाइनिंग, डबिंग एवं निर्माता की खोज जैसे आदि विषयों पर देवी अहिल्याबाई ऑडिटोरियम में कार्यशाला आयोजित की जायेगी। दो दिवसीय महाकौशल फिल्म फेस्टिवल के दौरान शंकरशाह रघुनाथशाह कक्ष में फिल्मों का प्रदर्शन भी निरंतर किया जायेगा। शाम 4 बजे फेस्टिवल का समापन समारोह आयोजित किया जायेगा और पुरस्कार वितरण भी किया जायेगा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल होंगे। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. पवन स्थापक तथा अध्यक्ष महाकौशल फिल्म डेवलपमेंट सोसाइटी डॉ. प्रशांत कर्मवीर हैं।