अब मल्टीप्लेक्स में ले जा सकेंगे बाहर का खाना

फ़िल्म

मल्टीप्लेक्स में फ़िल्म देखने वालों के लिए खुशखबरी है, वो अब अपने साथ खाने-पीने की सामग्री ले जा सकेंगे, हालांकि ये नियम अभी सिर्फ महाराष्ट्र में लागू होगा। महाराष्ट्र के सिने प्रेमी अब 1 अगस्त से महाराष्ट्र के सभी सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्सिस में अपने घर से बना खाना ले जा सकेंगे। महाराष्ट्र सरकार का यह आदेश राज्य के सभी सिनेमाघरों, थिएटरों और मल्टीप्लेक्सों पर लागू होगा। उक्ताशय की घोषणा महाराष्ट्र के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रविंद्र चव्हाण ने शुक्रवार को नागपुर में विधानसभा में इसकी की। उन्होंने अपने आदेश के साथ ये घोषणा भी की है कि नियम की अनदेखी करने वाले मल्टीप्लेक्स प्रबंधन के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
शुक्रवार को रवींद्र चव्हाण ने सदन में एनसीपी विधायक के सवाल के जवाब में कहा कि ऐसा कोई नियम नहीं है कि मल्टीप्लेक्स लोगों को बाहर से खाने-पीने का सामान लाने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि मल्टीप्लेक्सों और सिनेमाघरों को केवल इस बात का ध्यान रखना है कि लोगों की सुरक्षा को खतरा ना हो, लेकिन केवल इस बात का बहाना बनाकर बाहर से खाने-पीने की चीजें ले जाने से रोकना गलत है। यदि कोई भी ऐसा करता पाया गया तो उस पर कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही महाराष्ट्र सरकार मल्टीप्लेक्स में खाने-पीने की चीजों के अधिक महंगे होने के मामले को देख रही है।