पंजाब में अमृतसर के अदलिवाल गांव में स्थित निरंकारी भवन के अंदर मौजूद श्रद्धालुओं पर बाइक सवार नकाबपोश युवकों ने ग्रेनेड से हमला किया, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है, वहीं लगभग 15-20 लोग घायल हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिस समय यह हमला हुआ, उस दौरान निरंकारी भवन में करीब 250 लोग मौजूद थे।
उस घटना पर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने दुख जताया है। अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि होम सेक्रेटरी, पंजाब पुलिस के डीजीपी, डीजीपी इंटेलीजेंस, डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर को घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच के आदेश दिए हैं। सीएम ने बताया कि ब्लास्ट में मरने वालों के परिवार को पांच लाख रुपये और घायलों को मुफ्त इलाज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को हरसंभव मदद करने को कहा है। इसके अलावा घटना पर पंजाब कांग्रेस प्रमुख सुनील जाखर ने भी दुख जाहिर किया है। अभी तक हमलावर युवकों की पहचान नहीं हो पाई है। ये युवक कौन थे, उनका इरादा क्या था, इस हरकत के पीछे किस संगठन का हाथ है इस बारे में कोई आधिकारीक बयान नहीं आया है।