नई दिल्ली। ऑफिस ऑफ प्रॉफिट के मामले में आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों की सदस्यता रद्द हो गई है। जिससे आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने चुनाव आयोग सिफारिश को मंजूरी देते हुए आप के विधायकों की सदस्यता रद्द करने को सहमति दे दी है। राष्ट्रपति की सहमति के बाद सरकार ने अधिसूचना जारी कर इसकी जानकारी दी। शुक्रवार को चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति से सिफारिश की थी 20 विधायकों को अयोग्य घोषित किया जाए। चुनाव आयोग का मानना था कि आम आदमी पार्टी के विधायक ऑफिस ऑफ प्रॉफिट के दायरे में आते हैं।