Saturday, December 28, 2024
Homeएमपीइलाहाबाद की जगह प्रयागराज के नाम का इस्तेमाल करने अधिसूचना जारी

इलाहाबाद की जगह प्रयागराज के नाम का इस्तेमाल करने अधिसूचना जारी

उत्तर प्रदेश सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर सभी विभागों को इलाहाबाद के बजाय प्रयागराज का नाम इस्तेमाल करने संबंधी निर्देश जारी किए हैं। बताया जा रहा है कि राज्यपाल रामनाईक से पिछले शुक्रवार को संगमनगरी का नाम बदलने की मंजूरी मिलने के बाद सरकार ने शनिवार को एक अधिसूचना जारी कर सभी सरकारी विभागो को कहा कि वे इलाहाबाद के बजाय प्रयागराज शब्द का इस्तेमाल करें। सरकारी अधिसूचना को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
ज्ञात रहे कि यूपी सरकार ने इलाहाबाद का नाम प्रयागराज किया जाने का निर्णय लेते हुए इस प्रस्ताव को राज्यपाल के पास भेजा था। राज्यपाल ने इलाहाबाद का नाम प्रयागराज किये जाने को मंजूरी दे दी थी, जिसके बाद ये अधिसूचना जारी की गई है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर