आज बुधवार को गोवा के नए मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गोवा विधानसभा में बहुमत साबित कर दिया। सावंत सरकार के समर्थन में 20 विधायकों ने जबकि विरोध में 15 विधायकों ने वोट दिये। 40 सदस्यों वाली गोवा विधानसभा में फिलहाल 36 विधायक हैं। प्रमोद सावंत को बहुमत साबित करने के लिए 19 विधायकों की जरूरत थी।
गोवा में किसी भी एक पार्टी के पास पूर्ण बहुमत नहीं है। बीजेपी को गोवा फारवर्ड पार्टी (जीएफपी), महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) और निर्दलीय विधायकों का समर्थन हासिल है। फ्लोर टेस्ट के दौरान बीजेपी के 11, जीएफपी के तीन, एमजीपी के तीन और तीन निर्दलीय विधायकों ने सरकार के पक्ष में वोट किये।