मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा है कि मध्यप्रदेश को गर्व है सीआरपीएफ के जवान शहीद संदीप यादव पर जिन्होंने जान की परवाह न करते हुए आतंकियों का अदम्य साहस और बहादुरी के साथ मुकाबला किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद परिवार के साथ पूरी राज्य सरकार और प्रदेश की जनता है। राज्य शासन शहीद परिवार को एक करोड़ रूपये की सहायता, परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी देकर शहीद परिवार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करती है।
उल्लेखनीय है कि अनंतनाग में बुधवार को हुए आतंकी हमले में देवास जिले के सीआरपीएफ जवान संदीप यादव भी शहीद हो गए थे।
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने अनंतनाग में आतंकी हमले में शहीद हुए #CRPF जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि दी है। मध्यप्रदेश के बेटे शहीद संदीप यादव के परिजन को राज्य सरकार द्वारा 1 करोड़ की सहायता राशि,परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और आवास दिया जाएगा। @JansamparkMP pic.twitter.com/FEw3k8cd0s
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) June 13, 2019