महाराष्ट्र में सरकार के गठन को लेकर जारी उठा-पटक और अनिश्चितता को देखते हुए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की सिफारिश के बाद राज्य में राष्ट्रपति शासन लग गया है।
जानकारी के अनुसार राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राज्य में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश की थी, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित हुई कैबिनेट की बैठक में महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने को मंजूरी दे दी गई और राष्ट्रपति के पास भेजा गया था। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाये जाने को मंजूरी दे दी है।