मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के संचालक मंडल की 100वीं बैठक कॉर्पोरेट कार्यालय जबलपुर में संपन्न हुई। संचालक मण्डल की बैठक में वितरण कंपनियों के चेयरमेन तथा एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के एमडी विवेक पोरवाल, मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के एमडी अनय द्विवेदी, शक्ति भवन स्थित मंडल कक्ष में उपस्थित रहे, जबकि अन्य संचालकों में रोहित शाह उपसचिव ऊर्जा विभाग भोपाल, नरेंद्र नाथ मिश्रा सेवानिवृत्त डायरेक्टर एनटीपीसी नई दिल्ली तथा प्रोफेसर शैलजा शुक्ला, जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज जबलपुर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में भाग लिया।
बैठक में सर्वप्रथम संचालक मंडल द्वारा कंपनी में चल रहे विकास कार्यों पर चर्चा की गई तथा पिछली बैठक के कार्यवाही विवरण की समीक्षा की गई। चेयरमेन श्री पोरवाल ने बैठक में निर्देश दिए कि कार्य के दौरान बिजली कर्मियों के साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार और मारपीट के प्रकरणों में जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाए।
संचालक मंडल की बैठक में लोक अदालत के दौरान सिविल दायित्व एवं अधिभार राशि में दी जा रही छूट को अनुमोदित करने, कंपनी द्वारा नियमित आधार पर नियुक्त कार्मिकों के लिए लागू राष्ट्रीय पेंशन योजना में कंपनी के अंशदान को 10 प्रतिशत से 14 प्रतिशत करने, मंडला जिले के बिछिया डिवीजन के अंतर्गत अंजनिया एवं बिछिया को नया सब-डिवीजन बनाने तथा सतना जिले में रामपुर बघेलान में नया डिवीजन सृजित करने पर सहमति प्रदान की गई। संचालक मण्डल की बैठक के साथ ही आडिट एवं बिजनेस कमेटी की बैठक भी आयोजित की गई।
इस अवसर पर श्रीमती नीता राठौर मुख्य महाप्रबंधक-मासंप्र, पीके क्षत्रिय मुख्य महाप्रबंधक- संचालन-संधारण, अशोक धुर्वे मुख्य महाप्रबंधक- ग्रामीण योजना, मुकुल मेहरोत्रा मुख्य वित्तीय अधिकारी, जीडी वासनिक मुख्य महाप्रबंधक- वाणिज्य, विपिन धगट, प्रमुख- कम्प्यूटर संचलन एवं पद्धति, अनिल अग्रवाल मुख्य महाप्रबंधक- क्रय, अरविंद चौबे मुख्य महाप्रबंधक- प्रवर्तन, वीके जैन मुख्य महाप्रबंधक- कार्य तथा अभय विश्नोई मुख्य महाप्रबंधक-आईपीडीएस सहित कार्पोरेट कार्यालय के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन कंपनी सेक्रेटरी ललित मोहन शर्मा ने किया।