सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधिपति संजीव खन्ना के मुख्य आतिथ्य में 13 एवं 14 जनवरी 2024 को रवीन्द्र भवन में मध्यप्रदेश राज्य न्यायिक अधिकारियों का 10वां वार्षिक सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है। इसका शुभारंभ प्रात: 11 बजे किया जाएगा।
सम्मेलन में न्यायाधिपति अनिरूद्ध बोस, न्यायाधिपति जे.के. माहेश्वरी तथा मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमठ विशिष्ट अतिथि रूप में शामिल होंगे।
मध्यप्रदेश न्यायाधीश संघ द्वारा मध्यप्रदेश के समस्त न्यायाधीशों के लिये आयोजित इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य मध्यप्रदेश न्यायिक सेवा के न्यायाधीशों का न्यायदान के संबंध में कौशल विकास के लिये समुचित मार्गदर्शन देकर भविष्य के लिये योजनाओं को तैयार करना है। मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति सहित प्रदेश के लगभग 1600 न्यायिक अधिकारी सम्मेलन में शामिल होंगे।
दो दिवसीय सम्मेलन में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधिपति सूर्यकांत और अभय एस. ओक तकनीकी एवं शैक्षणिक सत्र की अध्यक्षता करेंगे। प्रथम शैक्षणिक सत्र में विजन 2047 के संबंध में चर्चा होगी। तकनीकी सत्रों में न्यायालय के दिन-प्रतिदिन के कार्यों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। सम्मेलन के दूसरे दिन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड सोशल मीडिया के न्यायपालिका पर प्रभाव विषय पर सत्र का आयोजन होगा।
सम्मेलन का सीधा प्रसारण https://m.youtube.com/watch?v=1eGeMCQsOr एवं https://m.youtube.com/live/1P7RtN5FTdk देखा जा सकता है।