Thursday, December 26, 2024
Homeएमपीअंतरक्षेत्रीय विद्युत फुटबाल प्रतियोगिता में भाग लेगी केन्द्रीय कार्यालय की 16 सदस्यीय...

अंतरक्षेत्रीय विद्युत फुटबाल प्रतियोगिता में भाग लेगी केन्द्रीय कार्यालय की 16 सदस्यीय टीम

46वीं अंतरक्षेत्रीय विद्युत फुटबाल प्रतियोगिता में केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर की 16 सदस्यीय टीम भाग लेगी। यह प्रतियोगिता 7 से 10 नवम्बर के बीच मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सतना सर्क‍िल के तत्वावधान में आयोजित होगी। केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर फुटबाल टीम के कप्तान विशाल सोना होंगे और केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के पवन पटेल प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। 

केन्द्रीय कार्यालय फुटबाल टीम में कुलदीप बहादुर थापा, मनोज कुमार कुमरे, राजेश सिंह, गिरीश प्रताप सिंह, कैलाश चौधरी, हरीश नायक, टेकराम, अनंत कुशवाहा, अभ‍िनव चौकसे, हरीश यादवख् संदीप बर्मन, मूरत सिंह बरकड़े, विजेन्द्र नागले, पवन पटेल व क्रि‍स्टोफर नरोन्हा। अतिरिक्त ख‍िलाड़ी अशोक चौहान, हरि सिंह व रावेन्द्र वर्मा होंगे। टीम के मैनेजर कुलदीप बहादुर थापा रहेंगे। केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव राजीव गुप्ता ने प्रतियोगिता में टीम को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की शुभकामना दी है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर