मध्य प्रदेश सरकार ने जबलपुर में फ्लाई ओवर ब्रिज के निर्माण के लिये 161 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत कर दी है। इस निर्णय के बाद शहर में बनने वाले फ्लाई ओवर के निर्माण कार्यों में तेजी आने की संभावना है।
प्रदेश के लोक निर्माण विभाग ने जबलपुर शहर में केन्द्रीय सड़क एवं अधोसंरचना निधि से निर्माणाधीन फ्लाई ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए 161 करोड़ 43 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।
लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि तकनीकी स्वीकृति के अनुसार निविदायें आमंत्रित कर फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य प्रारंभ करायें। लोक निर्माण मंत्री भार्गव ने कहा है कि ओवर ब्रिज का कार्य गुणवत्तापूर्ण और समय-सीमा में करवाया जाना सुनिश्चित करें ताकि नागरिकों को शीघ्र और लम्बे समय तक आवागमन की सुविधा का लाभ मिल सके।
गौरतलब है कि जबलपुर में वर्तमान में दमोह नाका से मदन महल के बीच बनने वाले फ्लाई ओवर का कार्य जारी है। इसके अलावा शहर के गोरखपुर कटंगा क्रॉसिंग पर सदर से ग्वारीघाट मार्ग पर भी फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा।