भोपाल (हि.स.)। मध्य प्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इसके बाद मध्य प्रदेश नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल ने शनिवार को जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी नर्सिंग और बीएससी नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता सूची जारी की है। इस सूची के अनुसार प्रदेश के 666 नर्सिंग कॉलेजों में से केवल 294 को मान्यता दी गई है। इसमें भोपाल के 29 नर्सिंग कॉलेज शामिल हैं, इसमें मुख्य रूप से आरकेडीएफ, पीपुल्स कॉलेज, जय नारायण कॉलेज, राजीव गांधी, वीएनएस और टीआईटी जैसे कॉलेज शामिल हैं।
मान्यता केवल उन्हीं कॉलेजों को दी गई है जिन्हें सीबीआई की दोनों जांच और हाईकोर्ट द्वारा गठित समिति ने सूटेबल (उपयुक्त) पाया है। इसमें जीएनएम और बीएससी नर्सिंग के कुल 294 कॉलेजों को मान्यता दी गई है। इन कॉलेजों में सीटों की संख्या 14680 है। हालांकि कॉलेजों का फीस निर्धारण नहीं किया गया है। साथ कॉलेजों को काफी लेट मान्यता दी गई है। जिस पर सवाल उठ रहे हैं।
बता दें कि जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (जीएनएम) एक डिप्लोमा कोर्स है। यह कोर्स तीन साल का होता है। जिसमें छह महीने की इंटर्नशिप शामिल होती है। वहीं बीएससी नर्सिंग (बैचलर ऑफ साइंस इन नर्सिंग) एक स्नातक स्तर का कोर्स है यह कोर्स चार साल का होता है।
कॉलेजों को मिली मान्यता और उनकी सीटें
जीएनएम नर्सिंग कॉलेजों की संख्या- 138-बीएससी नर्सिंग कॉलेजों की संख्या- 156
कॉलेजों की सीटें
जीएनएम नर्सिंग की कुल सीटें: 6816- बीएससी नर्सिंग की कुल सीटें: 7864