Sunday, December 29, 2024
Homeएमपीराष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यालय परिसर में मिला 30 साल पुराना...

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यालय परिसर में मिला 30 साल पुराना हथगोला

भिंड (हि.स.)। जिला मुख्यालय स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय में शनिवार रात पिन लगा हथगोला मिला। इसकी सूचना मिलने पर रात 12 बजे एसपी डॉ. असित यादव फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। स्निफर डॉग को भी बुलाया गया। रात 2 बजे मुरैना से बम डिस्पोजल टीम पहुंची। हथगोले को जब्त कर लिया गया है और फॉरेंसिक जांच की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बजरिया स्थित संघ कार्यालय परिसर के मैदान में जिस जगह ध्वज लगाया जाता है, वहां पर हथगोला मिला। हालांकि उस समय कार्यालय खाली था क्योंकि प्रचारक और विस्तारक बैठक में शामिल होने इंदौर गए हैं। एसपी असित यादव का कहना है कि हथगोला लगभग 30 साल पुराना हो सकता है।

उन्होंने बताया कि कुछ रोज पहले संघ कार्यालय में मिट्टी से भराव कराया गया था। मिट्टी भिंड के नजदीक डीडी गांव के पास कुंवारी नदी के बीहड़ से लाई गई थी। पहले यहां फायरिंग रेंज हुआ करती थी। संभवत: बम इसी मिट्टी में दबा होगा और मिट्टी के साथ ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यालय पहुंच गया होगा। फिलहाल बरामद हथगोले और इस घटना की जांच की जा रही है।

इधर, संघ कार्यालय में बम मिलने की सूचना पर भिंड विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह भी रात में ही मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पूरे मामले की जानकारी ली। विधायक करीब 40 मिनट तक संघ कार्यालय में रहे। यहां उन्होंने प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस से बातचीत की। इसके बाद वापस चले गए।

संबंधित समाचार

ताजा खबर