Tuesday, November 26, 2024
Homeएमपीजबलपुर पुलिस लाइन ग्राउंड में बनेगा 33/11 केवी का सब-स्टेशन, 25000 उपभोक्‍ता...

जबलपुर पुलिस लाइन ग्राउंड में बनेगा 33/11 केवी का सब-स्टेशन, 25000 उपभोक्‍ता होंगे लाभान्वित

मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत आरडीएसएस योजना के तहत जबलपुर पुलिस लाइन ग्राउंड में 235 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 33/11 केवी उपकेंद्र का भूमि पूजन मुख्य अतिथि पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह एवं विधायक लखन घनघोरिया की उपस्थिति में किया गया।

पुलिस लाइन ग्राउंड में बनने वाले 33/11 केवी उपकेंद्र में 5 MVA का पॉवर ट्रांसफॉर्मर स्‍थापित किया जावेगा, जिससे लगभग 25000 उपभोक्‍ता सीधे लाभान्वित होंगे। इसके अतिरिक्‍त इस सब-स्‍टेशन के बनने से समीप के पूर्व में स्‍थापित 33/11 केवी अन्‍य सब-स्‍टेशन यथा घण्‍टाघर, जेसु पॉवर हाउस स्थि‍त सब-स्‍टेशन, सिविल लाईन स्थित सांईनाथ सब-स्‍टेशन एवं भानतलैया सब-स्‍टेशन का लोड भी कम होगा, जिससे बिजली आपूर्ति की गुणवत्‍ता में सुधार होगा।

इस दौरान जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्रीमति आशा गोटिया, नगर निगम अध्‍यक्ष रिंकु विज, पूर्व क्षेत्र कंपनी के मुख्‍य महाप्रबंधक (आरडीएसएस) संजय भागवतकर, मुख्‍य अभियंता (जबलपुर रीजन) केएल वर्मा, अधीक्षण अभियंता (शहर) संजय अरोरा, कार्यपालन अभियंता सुनील सिन्‍हा, विकास सिंह एवं एलके नामदेव सहित बड़ी संख्‍या में कंपनी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। 

संबंधित समाचार

ताजा खबर