Friday, December 27, 2024
Homeएमपीबिजली कंपनी के 36 नवनियुक्त अधिकारियों ने एनपीटीआई से लिया प्रश‍िक्षण

बिजली कंपनी के 36 नवनियुक्त अधिकारियों ने एनपीटीआई से लिया प्रश‍िक्षण

बिजली कंपनी के नवनियुक्त केमिस्ट, सहायक अभियंता सिविल, कनिष्ठ अभियंता सिविल, विधि अधिकारी व अग्निशमन अधिकारी के पदों पर नवनियुक्त अधिकारी संवर्ग के कार्मिकों ने नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (एनपीटीआई) नागपुर में प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया। 

एनआईपीटी में मध्‍यप्रदेश पावर जनरेटिंग कम्पनी लिमिटेड ने अपने 36 प्रशिक्षुओं को आधुनिकतम तरीके से 6 सप्ताह के प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए भेजा था। प्रश‍िक्षण कार्यक्रम का समापन गत दिवस हुआ। 

इस अवसर पर मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के अतिरिक्त मुख्य अभ‍ियंता मानव संसाधन व प्रशासन संजय कुमार ने सभी प्रशिक्षु अधिकारियों को प्रशिक्षण समाप्ति पर बधाई दी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए। संजय जैन ने आशा व्यक्त की कि सभी प्रशिक्षु कंपनी की प्रतिष्ठा व गरिमा के अनुरूप कार्य करेंगे। अतिरिक्त मुख्य अभ‍ियंता संजय जैन ने एनपीटीआई की मुख्य निर्देशक डॉ. इंदु माहेश्वरी व अन्य ट्रेनर का आभार व्यक्त किया। 

प्रश‍िक्षण समापन कार्यक्रम में पावर जनरेटिंग कंपनी के अधीक्षण अभ‍ियंता डॉ. अशोक कुमार तिवारी व कार्मिक अधिकारी वर्तिका गुरबानी भी उपस्थि‍त थे। डॉ. तिवारी ने प्रशिक्षण के अंतिम सत्र में सभी नवनियुक्त अधिकारियों को कार्यस्थल पर सायबर सिक्योरिटी के मानदंडों एवं कम्पनी द्वारा इस संबंध में लागू की जाने वाली प्रक्रिया को समझाया। वर्तिका गुरबानी ने सभी प्रशिक्षु अधिकारियों से उनके एनपीटीआई के अनुभवों व फीडबैक पर चर्चा की।

संबंधित समाचार

ताजा खबर