44वीं अंतरक्षेत्रीय विद्युत तैराकी प्रतियोगिता का शुभारंभ सुनील तिवारी, एमडी, मप्र पावर ट्रांसमीशन कंपनी के मुख्य आतिथ्य में आज रामपुर जबलपुर स्थित विद्युत मण्डल के तरणताल में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुनील तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि तैराकी अपने आप में संपूर्ण व्यायाम के साथ जीवन रक्षक खेल है। उन्होंने कहा कि विभिन्न खेलों में से तैराकी एक ऐसी विधा है, जिसका जानने वाला किसी डूबते इंसान की जान बचा पाने में भी सक्षम होता है। उन्होंने आव्हान किया कि तैराकी को छोटी अवस्था से ही बच्चों को सीखने के लिए प्रेरित करें, क्योंकि एक बार सीखने के बाद यह विधा जिंदगी भर काम आती है।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि मध्यप्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक राजीव गुप्ता ने प्रतियोगिता में भाग ले रहे विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागियों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता पुरूष वर्ग तक ही सीमित न रह जाए इसलिए भविष्य में इसको महिला प्रतिभागियों के लिए भी विस्तारित किया जायेगा। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि आगामी मई माह में प्रदेश की महिलाओं और बच्चों के लिए इसी तरण ताल में अलग से ओपन प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजक अरविंद चौबे, मुख्य अभियंता (जबलपुर-क्षेत्र), मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के प्रयासों की सराहना की।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक (कार्य) संजय भागवतकर, मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के डायरेक्टर कमर्शियल शिवयोगी हिरेमठ ,मुख्य अभियंता (मा.संसा.एवं प्रशा.) संदीप गायकवाड़, मुख्य अभियंता (अउदा-निर्माण) आरके खंडेलवाल, मुख्य अभियंता (परीक्षण एवं संचार) अतुल जोशी, मुख्य अभियंता (विजीलेंस) एमके मित्तल तथा केन्द्रीय क्रीडा एवं कला परिषद के कला एवं संस्कृति प्रभारी डॉ हिमांशु श्रीवास्तव उपस्थित थे।
प्रतियोगिता के परिणाम
25 मीटर फ्री स्टाइल- प्रथम अजीत लोधी, सिंघाजी, खण्डवा, द्वितीय संजय लाल बैगा चचाई, तृृतीय पुष्पेन्द्र पटेल बिरसिंहपुर, 25 मीटर ब्रेस्ट स्टोक- प्रथम विनोद कुमार वर्मा चचाई, द्वितीय एसके वर्मा सिंघाजी, तृृतीय रवीन्द्र अवस्थी जबलपुर क्षेत्र, 25 मीटर बटर फ्लाई- प्रथम छविलाल बिरसिंहपुर, द्वितीय द्रोपल मरावी बिरसिंहपुर, तृृतीय राकेश कीर सिंघाजी, 50 मीटर बैक स्ट्रोक- प्रथम राकेश कीर सिंघाजी, द्वितीय शैलेन्द्र प्रजापति बिरसिंहपुर, तृृतीय विनोद वर्मा चचाई, 50 मीटर बटर फ्लाई- प्रथम छविलाल बिरसिंहपुर, द्वितीय एसके वर्मा सिंघाजी, तृृतीय केबी सिंह चचाई, 100 मीटर बैक स्ट्रोक- प्रथम मोहन लोधी चचाई, द्वितीय अजीत लोधी सिंघाजी, तृृतीय शैलेन्द्र प्रजापति बिरसिंहपुर, 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक- प्रथम नीरज चौरसिया सिरमौर, द्वितीय संजयलाल बैगा चचाई, तृृतीय एसके वर्मा सिंघाजी, 100 मीटर (आईएम)- प्रथम छविलाल बिरसिंहपुर, द्वितीय नीरज चौरसिया सिरमौर, तृृतीय विनोद तिवारी सिंघाजी।
निर्णायक मण्डल
तैराकी प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में संजय उपाध्याय (विश्वामित्र अवार्डी), नवराज पटेल (एनआईएस कोच), अनुराग नामदेव, राजेश भल्ला, विनय पटेल, मोहन बर्मन, नंदन बर्मन, कैलाश कहार, मेहर मालवीय, दिलीप चतुर्वेदी, प्रशांत सिंह भदौरिया एवं दीपक निगम शामिल हैं।
12 अक्टूबर को प्रतियोगिताएं
तैराकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन फ्री स्टाइल 200 एवं 400 मीटर, मिडले 200 मीटर, बैक स्ट्रोक 50 मीटर एवं ब्रेस्ट स्ट्रोक 25 मीटर का प्रतियोगिता का आयोजन किया जावेगा।