मध्य प्रदेश के ग्राम रोज़गार सहायकों ने महासंघ के आह्वान पर जबलपुर संभाग के ग्राम रोजगार सहायकों ने हमीदिया हॉस्पिटल में रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में लगभग 50 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। ग्राम रोजगार सहायकों के 72 दिन के इस आंदोलन महिला शक्ति ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इसी के चलते आज जबलपुर जिले की शहपुरा जनपद की श्रीमती चित्रलेखा सिंह ने पहली महिला ग्राम रोजगार सहायक के रूप में रक्तदान कर महिला शक्ति को आगे बढ़ने हेतु प्रेरणा दी। छिंदवाड़ा जिले के जुन्नार देव जनपद के रविकुमार आम्रवंशी एवं संदीप विश्वकर्मा ने 250 किलोमीटर मोटरसाइकिल से यात्रा करते हुए भोपाल पहुंचकर रक्तदान किया।
विदित हो कि अपनी जिला संवर्ग में नियमित करने, स्थानांतरण नीति लागू, करने, अनुकम्पा नियुक्ति, निश्चित वेतनमान सहित अन्य मांगों को लेकर मनरेगा ग्राम रोजगार सहायक/सहायक सचिव महासंघ के आह्वान पर पूरे प्रदेश में 13 मार्च 2023 से 18 मार्च 2023 तक अवकाश, 19 मार्च 2023 से 31 मार्च 2023 तक कलमबंद हड़ताल पर जाने के उपरांत मांगे नही माने जाने के कारण 1 अप्रैल 2023 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है, लेकिन आज दिनांक तक सरकार के द्वारा ग्राम रोजगार सहायकों की मांगे नहीं माने जाने पर आंदोलन का अनोखा तरीका अपनाते हुए राजधानी में 22 मई 2023 से 31 मई 2023 तक संभागवार रक्तदान का आयोजन किया जा रहा है।
अपनी मांगों के समर्थन में ग्राम रोजगार सहायक मामा मामी दर्शन यात्रा, नर्मदा दर्शन यात्रा, मामा मामी की सुखसमृद्धि हेतु प्रार्थना आदि के साथ-साथ शासन की विभिन्न की योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए सरकार के प्रति सकारात्मक माहौल निर्मित कर अपना ध्यान आकर्षित करने प्रयास करते अपनी मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में 24 मई 2023 को शहडोल संभाग का रक्तदान शिविर आयोजित होगा।
इस मौके पर प्रदेश समिति से रानू राजपूत, शिवाकांत मिश्रा, प्रदेश महासचिव जितेन्द्र पटेल (देसी भैया), पवन कौरव, नरेन्द्र राजपूत सहित जबलपुर जिले से चित्रलेखा सिंह, प्रदीप कोरी, सौरभ खान, राकेश प्रजापति, दीपक साहू, दिलराज गौंड ने रक्तदान किया।