Saturday, December 21, 2024
HomeएमपीMPPKVVCL के कार्यक्षेत्र में प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत अब तक रोशन...

MPPKVVCL के कार्यक्षेत्र में प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत अब तक रोशन हुए 7921 आदिवासी घर

मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा “प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान” (प्रधानमंत्री जनमन योजना) आरडीएसएस के तहत कंपनी कार्यक्षेत्र के 12 आदिवासी बहुल जिलों में अब तक 7 हजार 921 घरों को रोशन हुए हैं। गौरतलब है कि कंपनी अंतर्गत इन 12 जिलो में जबलपुर, कटनी, मण्डला, डिंडोरी, नरसिंहपुर, छिन्दवाड़ा, बालाघाट, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर एवं उमरिया शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा “प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान” (प्रधानमंत्री जनमन योजना) के तहत अब शेष 4 हजार 889 आदिवासी हितग्राहियों के घरों को दिसंबर 2024 तक विद्युतीकृत कर रोशन किया जाएगा। यह योजना प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्रमुख योजनाओं में शामिल है जिस पर तीव्र गति से काम किया जा रहा है।

इस योजना में आदिवासी बहुल गावों एवं मजराटोलों को ऊर्जीकृत किया जा रहा है जिसमें कंपनी के अंतर्गत जबलपुर, कटनी, मण्डला, डिंडोरी, नरसिंहपुर, छिन्दवाड़ा, बालाघाट, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर एवं उमरिया जिले में कुल मिलाकर 1 हजार 109 गावों, मजरे, टोलों को ऊर्जीकृत किया जा रहा है। इस योजना से एक ओर जहाँ आदिवासी परिवारों के बच्चों को पढ़ने-लिखने के साथ ही घरेलू कामकाज और रोजगार के अवसर मिल रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पीने के पानी, सड़क बत्ती और मूलभूत सुविधाएं मिलने से उनके रहन-सहन के स्तर में सुधार दिखाई दे रहा है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर