मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश के शासकीय सेवकों के देय महँगाई भत्ते में 9 प्रतिशत की वृद्धि करने के आदेश जारी कर दिए हैं। प्रदेश शासन के वित्त विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि छठवें वेतनमान में वेतन प्राप्त कर रहे शासकीय सेवकों को 1 जनवरी 2023 से 212 प्रतिशत की दर से मंहगाई भत्ता दिया जा रहा है, जिसमें 9 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए 221 प्रतिशत कर दिया गया है।
मध्य प्रदेश शासन के वित्त विभाग के परिपत्र के अनुसार दिनांक 13 फरवरी 2023 द्वारा राज्य शासन के छठवें वेतनमान में वेतन प्राप्त कर रहे शासकीय सेवकों को 1 जनवरी 2023 से 212 प्रतिशत की दर से मंहगाई भत्ता दिया जा रहा है। राज्य शासन द्वारा निर्णय लेते हुये शासकीय सेवकों देय महँगाई भत्ते में 9 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।
वित्त विभाग के परिपत्र के अनुसार राज्य शासन के कर्मचारी जो दिनांक 1 जनवरी 2023 से 30 जून 2023 की अवधि में सेवानिवृत/मृत हो गये हैं, उन्हें/नामांकित सदस्य को एरियर की राशि का भुगतान एकमुश्त किया जायेगा।