मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि अंगलवार को पुलिस अधीक्षक के नाम का ज्ञापन सौंपतेसमय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेन्द्र सिंह बघेल ने बताया कि न्यू लाईफ मल्टी स्पेशलिस्ट हास्पिटल शिवनगर जबलपुर के 5 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। कर्मचारी संघ पहले दिन से ही दोषियों पर मामला दर्ज करने की माँग कर रहा था।
विगत दिवस न्यू लाईफ मल्टी स्पेशलिस्ट हास्पिटल में हुए अग्निकांड में 8 लोग असमय काल के मुंह में समा गये एवं कई गंभीर रूप से घायल हुए। इस अग्निकांड के बाद भी प्रशासन नहीं चेता है। जबलपुर शहर में चल रहे निर्धारित आर्हतायें की पूर्ति न करने वाले फर्जी अस्पताल संचालित हो रहे हैं।
संघ द्वारा पुलिस अधीक्षक जबलपुर के नाम से एक ज्ञापन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेन्द्र सिंह बघेल को सौंपकर मांग की गई की अनेक निजी अस्पतालों में आज भी आग बुझाने के यंत्र नहीं है, आपातकाल स्थिति में आगमन, निर्गमन के लिए पृथक-पृथक दरवाजे नहीं है, गुणवत्तायुक्त फायर सेफटी सिस्टम नहीं हैं। मरीजों के परिजनों हेतु वाहन स्टैंड की सुविधा नहीं है तथा दुर्घटना से बचाव हेतु पर्याप्त सुरक्षा कर्मी नहीं है।
मप्र तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के योगेंद दुबे, राम दुबे, अटल उपाध्याय, संजय यादव, मुकेश सिंह, मंसूर बेग, आलोक अग्निहोत्री, ब्रजेश मिश्रा ने दोषियों पर मामला दर्ज करने पर प्रशासन को धन्यवाद प्रेषित किया है।