Tuesday, January 14, 2025
Homeएमपीपोल पर चढ़कर सुधार कर रहे लाइनमैन की करंट लगने से मौत,...

पोल पर चढ़कर सुधार कर रहे लाइनमैन की करंट लगने से मौत, MPEBTKS ने की जांच की मांग

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि 15 अगस्त 2024 को मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत गुना सर्किल में कार्यरत लाइनमैन आनंद प्रजापति शाम को विद्युत पोल पर चढ़कर फॉल्ट सुधार रहा था, उसी समय अचानक बिजली चालू होने से विद्युत कर्मी को करंट लगने की वजह से उसकी मृत्यु हो गई।

लाइनमैन आनंद प्रजापति लगभग डेढ़ घंटे तक पोल पर लटका रहा और उसे उतारने के लिए विद्युत कंपनी के पास हाइड्रोलिक गाड़ी तक नहीं है। इसके बाद विद्युत विभाग ने नगर निगम से हाइड्रोलिक गाड़ी मंगाई और उसके सहयोग से विद्युत कर्मी का शव उतारा गया। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया जहां डॉक्टर ने परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया गया।

संघ के अजय कश्यप, मोहन दुबे, राजकुमार सैनी, लखन सिंह राजपूत, विनोद दास, संदीप यादव, पवन यादव, इंद्रपाल सिंह, राहुल दुबे, संदीप दीपांकर, शशि उपाध्याय, महेश पटेल, मदन पटेल, दशरथ शर्मा आदि ने कंपनी प्रबंधन से मांग की है कि जब सब-स्टेशन से सप्लाई बंद कर दी गई थी तो सप्लाई कैसे चालू हो गई। पूरी घटना की सूक्ष्मता से जांच कर दोषी पर कार्यवाही की जावे एवं विद्युत कर्मी के परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति तत्काल दी जाए।

संबंधित समाचार

ताजा खबर