Monday, November 25, 2024
Homeएमपीसतपुड़ा ताप वि‌द्युत गृह में होगी 660 मेगावाट क्षमता की नई अल्ट्रा...

सतपुड़ा ताप वि‌द्युत गृह में होगी 660 मेगावाट क्षमता की नई अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल इकाई की स्थापना

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आज मंगलवार को मंत्रि-परिषद की बैठक हुई। जिसमें मंत्रि-परिषद द्वारा एमपी पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के सतपुड़ा ताप वि‌द्युत गृह सारनी के विद्युत गृह क्रमांक-2 (410) मेगावाट) एवं विद्युत गृह क्रमांक-3 (420 मेगावाट) में स्थापित इकाइयों को रिटायर (डी-कमीशन) किये जाने का निर्णय लिया गया।

उल्लेखनीय है कि एमपी पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के सतपुड़ा ताप विद्युत गृह, सारनी के विद्युत गृह क्रमांक-2 में स्थित इकाई क्रमांक-6 एवं 7 (200+210 मेगावॉट) एवं विद्युत गृह क्रमांक 3 में स्थित इकाई क्रमांक 8 एवं 9 (2X210 मेगावॉट) द्वारा रूपांकित आयु पूर्ण कर ली गई हैं। ये इकाइयों लगभग 39 से 44 वर्षों से संचालन में हैं। इन इकाइयों की स्थिति एवं प्रदर्शन के दृष्टिगत एमपी पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड द्वारा इन इकाइयों को रिटायर (डी-कमीशन) किये जाने की चाही गई अनुमति मंत्रि-परिषद ने प्रदान की है।

निर्णय अनुसार सतपुड़ा ताप विद्युत गृह, सारनी के विद्युत गृह क्रमांक 2 एवं 3 में स्थित इकाई क्रमांक 6 से 9 (कुल क्षमता 830 मेगावॉट) को 30 सितम्बर 2024 से रिटायर (डी-कमीशन) किये जाने की अनुमति प्रदान की गई। रिटायर (डी-कमीशन) इकाइयों का डिस्पोजल ई-ऑक्शन के माध्यम से किया जायेगा। इन इकाईयों के स्थान पर 660 मेगावाट क्षमता की नवीन अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल इकाई (इकाई क्रमांक 13) की स्थापना के लिए एमपी पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड द्वारा फिजिबिलिटी स्टडी करायी जायेगी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर