मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के जिला संयोजक अटल उपाध्याय ने कहा है कि पुलिस विभाग में जिस तरह की चिकित्सा योजना का लाभ अधिकारियों और कर्मचारियों को दिया जा रहा है। उसी तरह की योजना का लाभ सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी दिया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री चिकित्सा बीमा योजना के तहत लाभ देने की योजना के लिए लंबी कार्यवाही हो चुकी है, प्रतिमाह वेतन से कटने वाली राशि भी निर्धारित हो चुकी है, कार्यालयों में कार्यरत समस्त सदस्यों की पूरी जानकारी भी पूर्व में ही अपडेट हो चुकी है, लेकिन आदेश जारी नहीं किये गए, इसलिए इस लिए योजना का लाभ किसी को नहीं मिल पा रहा है, इस योजना के लागू होने से हजारों कर्मचारियों के बुजुर्ग बीमार माता-पिता का इलाज हो सकेगा।
केंद्रीय कर्मचारियों को मिल रही सीजीएचएस चिकित्सा योजना के अनुसार प्रदेश के कर्मचारियों को भी चिकित्सा इलाज की सुविधा मिलना अत्यंत आवश्यक है, जिससे सरकार की जनहितैषी योजना का लाभ कर्मचारियों के परिजनों को भी मिल सके।
मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ जिला संयोजक अटल उपाध्याय, सह संयोजक आलोक अग्निहोत्री, देवेंद्र पचौरी, नरेश शुक्ला, लोकेंद्र बेन, बृजेश मिश्रा, अर्जुन सोमवंशी, मंसूर बेग, राजू मस्के, रामप्रसाद पटेल, संदीप गुप्ता, संजय उरमालिया, मुकेश तिवारी ने मुख्यमंत्री चिकित्सा बीमा योजना का लाभ प्रदेश के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों और उन पर आश्रित, बुजुर्ग माता-पिता, पत्नी एवं बच्चों को दिए जाने की मांग की है।