Friday, December 27, 2024
Homeएमपीएमपी में बिजली कंपनी के वाहन को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा,...

एमपी में बिजली कंपनी के वाहन को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, दो कर्मचारियों की मौत

खंडवा (हि.स.)। खंडवा में इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर आज बुधवार की सुबह बिजली कंपनी के पिकअप वाहन को तेज रफ्तार कंटनेर ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में विकअप वाहन सवार एमपीईबी बुरहानपुर के दो कर्मचारियों की मौत हो गई। घटना के बाद कंटेनर ट्रक का ड्रायवर मौके से भाग गया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

जानकारी अनुसार घटना बोरगांव पुलिस चौकी अंतर्गत लिंगी फाटे के पास सुबह करीब 11 बजे की है। बुरहानपुर से बोरगांव (खंडवा) की तरफ आ रहे एमपीईबी के पिकअप वाहन को कंटेनर ट्रक ने बुरी तरह से रौंद दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि कंटेनर पलटी खा गया, वहीं पिकअप वाहन बुरी तरह चपटा हो गया।

हादसे में पिकअप सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों के शव पिकअप वाहन में बुरी तरह से फंसे हुए थे। मशक्कत के बाद दोनों के शव निकाले। मृतकों की पहचान 42 वर्षीय युवराज पुत्र पुंडलिक भगत (कुनबी) निवासी लोधीपुरा, बुरहानपुर और प्रभाकर (60) पुत्र राजाराम महाजन निवासी विरोदा, बुरहानपुर के रूप में हुई है। दोनों मृतक एमपीईबी में शासकीय कर्मचारी थे। हादसे के बाद कंटेनर ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर