अभियंता संघ के दबाव में झुका मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत कंपनी प्रबंधन, वापस लिया विद्युत अधिकारी का पदावनति आदेश

मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी प्रबंधन के द्वारा जी.पी. सिंह, मुख्य अभियंता ( चालू प्रभार ) रीवा क्षेत्र को चालू प्रभार निरस्त कर पदावनत कर अधीक्षण अभियंता के रूप में जबलपुर स्थित मुख्यालय में पदस्थ किया गया था, जिसका अभियंता संघ ने आक्रोश जताते हुए जोरदार विरोध किया था। जिसके बाद कंपनी प्रबंधन ने अपना आदेश वापस ले लिया है।

नया आदेश जारी करते हुए पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कहा है कि अब जी.पी. सिंह सीजीएम वाणिज्यिक (नियामक) के रूप में कार्य करेंगे और कंपनी के वाणिज्यिक अनुभाग के नियामक संबंधी कार्य देखेंगे। वर्तमान प्रभार वरिष्ठता पर प्रतिकूल प्रभाव डाले बिना प्रशासनिक सुविधा के अनुसार दिया जा रहा है और इस पर कोई वित्तीय भार नहीं पड़ेगा।

इसके अलावा गिरधर वासनिक, वर्तमान में सीजीएम (वाणिज्यिक) के रूप में कार्यरत हैं, अब सीजीएम वाणिज्यिक (राजस्व) के रूप में कार्य करेंगे। वे कंपनी के वाणिज्यिक अनुभाग के राजस्व संबंधी कार्यों को देखेंगे।

उल्लेखनीय है कि मप्रविमं अभियंता संघ के महासचिव व्हीकेएस परिहार ने जी.पी. सिंह, मुख्य अभियंता ( चालू प्रभार ) रीवा क्षेत्र को चालू प्रभार निरस्त कर पदावनत कर अधीक्षण अभियंता के रूप में जबलपुर स्थित मुख्यालय में पदस्थ करने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे पूर्णतया अनुचित एवं अधिकारियों का मनोबल गिराने वाला बताया था और कार्य बहिष्कार आन्दोलन करने की चेतावनी दी थी।