मध्यप्रदेश विद्युत मंडल अनुकंपा आश्रित संघर्ष दल के प्रदेश संयोजक असगर खान के नेतृत्व में आज 20 दिसंबर को अनुकंपा आश्रितों ने अपर मुख्य सचिव ऊर्जा नीरज मंडलोई से मुलाकात कर वर्ष 2000 से 2012 के बीच सामान्य मृत्यु प्रकरणों में अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने के संबंध में वार्ता की।
असगर खान ने बताया कि अपर मुख्य सचिव ऊर्जा ने आश्वस्त किया कि प्रदेश की समस्त बिजली कंपनियों के सभी अनुकंपा आश्रितों को नियुक्ति देने के प्रयास किए जा रहे हैं। अपर मुख्य सचिव ने आश्वासन देते हुए कहा कि वर्ष 2000 से 2012 के बीच सामान्य मृत्यु प्रकरणों में अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने के संबंध में विभागीय कार्यवाही जारी है।
इस दौरान शशि कुमार, हेमराज यादव, अंशुल श्रीवास, राकेश यादव, दुर्गेश ठाकुर आदि अनुकंपा आश्रित उपस्थित रहे।