Friday, December 27, 2024
Homeएमपीएसीएस नीरज मंडलोई ने की बिजली कंपनियों की समीक्षा: अधिकारियों को दिए...

एसीएस नीरज मंडलोई ने की बिजली कंपनियों की समीक्षा: अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

मध्यप्रदेश के अपर मुख्य सचिव ऊर्जा एवं विद्युत कंपनियों के अध्यक्ष नीरज मंडलोई ने आज जबलपुर प्रवास के दौरान एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी, पावर जनरेटिंग कंपनी, पावर ट्रांसमिशन कंपनी व पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यों की समीक्षा की।

अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई ने आज आयोजित बैठक में विद्युत की मांग व आपूर्ति की स्थि‍ति, पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा रिवेम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस-संशोधित वितरण क्षेत्र योजना) में क्रि‍यान्व‍ित किए जा रहे कार्यों, ताप विद्युत उत्पादन और अति उच्च्ददाब सब स्टेशन व पारेषण लाइनों के लोड की जानकारी ले कर आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी, पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह व पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी, पूर्व क्षेत्र कंपनी की सीजीएम नीता राठौर, पावर मैनेजमेंट कंपनी के सीजीएम राजीव गुप्ता, पावर जनरेटिंग कंपनी के सीजीएम दीपक कश्यप सहित विद्युत कंपनियों के वरिष्ठ अभ‍ियंता उपस्थि‍त थे।

अपर मुख्य सचिव ऊर्जा नीरज मंडलोई ने बैठक में प्रदेश में विद्युत की मांग व आपूर्ति स्थि‍ति की समीक्षा की। उन्होंने अगले पांच वर्षों में स्थापित होने वाले विद्युत परियोजनाओं और विद्युत उपलब्धता पर विश्लेषणात्मक प्रस्तुतिकरण देख कर इस विषय पर गहन चर्चा की। अपर मुख्य सचिव ऊर्जा ने प्रदेश में आने वाले समय में नव व नवकरणीय विद्युत की उपलब्धता को सुन‍िश्चि‍त करने के निर्देश दिए।

अपर मुख्य सचिव ऊर्जा नीरज मंडलोई ने कहा कि आरडीएसएस के अंतर्गत निर्धारित समय में स्मार्ट मीटरों व केपेसिटर बैंक की स्थापना और वितरण हानियों को कम करने का कार्य त्वरित गति से किया जाए। श्री मंडलोई ने निर्देश दिए कि आरडीएसएस के कार्यों गुणवत्ता की सतत् मॉनीटरिंग की जाए। 

नीरज मंडलोई ने कहा कि पावर जनरेटिंग कंपनी के ताप व जल विद्युत गृह अपनी क्षमता का भरपूर उपयोग करते हुए बिजली उत्पादन करें। उन्होंने कहा कि रबी सीजन में विद्युत गृहों से सतत् व गुणवत्तापूर्ण विद्युत उत्पादन सुन‍िश्च‍ित किया जाए। 

अपर मुख्य सचिव ऊर्जा नीरज मंडलोई ने कहा कि पावर ट्रांसमिशन कंपनी गुणवत्तापूर्ण वोल्टेज से निर्बाध बिजली आपूर्ति की गति को बरकरार रखे और प्रदेश में निर्माणाधीन विद्युत परियोजनाओं में उत्पादित होने वाली विद्युत पारेषण के लिए अपने कार्य प्राथम‍िकता से निर्धारित समय में पूर्ण करे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर