ग्वालिय (हि.स.)। जिलाधीश कार्यालय में कर्मचारियों के समय पर न आने की शिकायतें लगातार जिलाधीश रुचिका चौहान के पास पहुंच रहीं थी। इसी के चलते जिलाधीश के निर्देश पर अपर कलेक्टर द्वारा शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय एवं तहसील कार्यालय ग्वालियर का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर को 39 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। जबकि कुछ कर्मचारी निरीक्षण के दौरान ही आ रहे थे। इस पर अनुपस्थित मिले कलेक्ट्रेट के विभिन्न कार्यालयों के 25 और तहसील कार्यालय के 14 कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए।
साथ ही सभी कर्मचारियों को चेतावनी दी गई है कि वे निर्धारित समय पर कार्यालय पहुंचें। जो शासकीय सेवक समय पर कार्यालय नहीं पहुंचेंगे, उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।