मध्य प्रदेश में 67वीं राज्य स्तरीय शालेय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जबलपुर में आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगियों में भारी भ्रष्टाचार किए जाने की शिकायत के बाद लोक शिक्षण विभाग ने जांच कराए जाने का आदेश दिया है।
मप्र तृतीय वर्ग शास. कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञाप्ति में बताया कि 67वीं राज्य स्तरीय शालेय खेलकूद प्रतियोगिता में भारी अनियमितताओं व किये गये भ्रष्टाचार से संघ द्वारा संयुक्त संचालक लोक शिक्षण जबलपुर संभाग जबलपुर को शिकायती के माध्यम से अवगत कराते हुए कार्यवाही की मांग की गई थी।
संघ के शिकायती पत्र का संयुक्त संचालक लोक शिक्षण द्वारा संज्ञान लेते हुए दो सदस्यी जांच समिति जिसमें श्रीमती संध्या रैकवार उपसंचालक एवं रामकुमार श्रीवास्तव सहायक संचालक शिक्षा की जांच कमेटी बनाकर तीन दिन में जांच रिपोर्ट तलब की गई है। निष्पक्ष, सूक्ष्म, गहन जांच से जिला शिक्षा अधिकारी जबलपुर द्वारा की गई अनियमितता एवं भ्रष्टाचार उजागर होने की उम्मीद है।
संघ के योगेन्द्र दुबे, अर्वेन्द्र राजपूत, अवधेश तिवारी, अटल उपाध्याय, चन्दु जाउलकर आलोक अग्निहोत्री, ब्रजेश मिश्रा ने जांच कमेटी गठित होने पर संतोष व्यक्त करते हुए न्याय की आशा में संयुक्त संचालक शिक्षा को साधुवाद दिया है।