Saturday, December 28, 2024
HomeएमपीJabalpur News: मासूम बच्ची का शव मिलने के बाद आक्रोशित भीड़ ने...

Jabalpur News: मासूम बच्ची का शव मिलने के बाद आक्रोशित भीड़ ने लगाई शराब दुकान में आग

जबलपुर (हि.स.)। 8 साल की मासूम बच्ची का शव मिलने के बाद आक्रोशित भीड़ ने शराब की दुकान में आग लगा दी । बच्ची का शव पास के ही एक तालाब में पाया गया। जनता को यह शक है कि किसी शराबी के द्वारा रेप के बाद बच्ची की हत्या कर दी गई है। पनागर थाना अंतर्गत जलगांव क्षेत्र हुई इस घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है। घटना के संबंध में बताया जाता है की बच्ची देर शाम टॉयलेट के लिए घर से बाहर निकली थी। उसके बाद से वह घर नहीं पहुंची।

परिजनों ने व क्षेत्र वासियों ने मिलकर आसपास के सभी क्षेत्रों में उसकी तलाश की परंतु वह नहीं मिली । वहीं देर रात बच्ची का शव तालाब में उतरता हुआ मिला। शव को देखकर भीड़ उत्तेजित हो गई एवं पास के शराब ठेके पर पहुंच गई। वहां मौजूद ठेके के कर्मचारी भीड़ का गुस्सा देखकर भाग खड़े हुए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

परिजनों का आरोप है की बच्ची के शव के आसपास शराब की बोतल भी पड़ी हुई थी एवं बच्ची के निचले शरीर पर कपड़े नहीं थे। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के बारे में स्पष्ट होगा फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर