जबलपुर (हि.स.)। मध्य प्रदेश में फिरका परस्त ताकतें सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास कर रही हैं। मंडला, सिवनी, बालाघाट के बाद अब जबलपुर में गाय का कटा सर मिलने से तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची एवं जानकारी के आधार पर तीन संदेही लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं, इस मामले को विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने थाने पहुंचकर घटना के विरुद्ध विरोध दर्ज कराया।
घटना के संबंध में पुलिस द्वारा बताया गया कि जबलपुर के कटंगी क्षेत्र में एक बछड़े का कटा हुआ सिर मिलने के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया। बछड़े का सर एक बोरी में बंद था। मौके पर पहुंची पुलिस ने बछड़े के बाकी के कटे हुए अंगों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इसके साथ ही तनाव को देखते हुए शहर से एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा के नेतृत्व में अन्य थानों का पुलिस बल कटंगी पहुंच गया।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों हुए सिवनी में गायों के कटे सर मिलने की घटना को लेकर मोहन सरकार ने सख्त कदम उठाया था। एवं सिवनी कलेक्टर एसपी को हटा दिया था। सरकार गोवंश के साथ ज्यादती के मामले को बहुत गंभीरता से ले रही है। वहीं सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले अपने कार्यों के जरिए विभिन्न घटनाओं को यहां अंजाम देते दिख रहे हैं। कटे हुए सर मिलने के बाद हिंदूवादी संगठनों ने पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। इसके अंदर यदि कार्रवाई होकर संबंधित आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होती तो नगर बंद किया जाएगा ।