Tuesday, November 5, 2024
Homeएमपीनाम वापसी के बाद जबलपुर की स्थिति साफ, 19 उम्मीदवारों को आवंटित...

नाम वापसी के बाद जबलपुर की स्थिति साफ, 19 उम्मीदवारों को आवंटित किये गये चुनाव चिन्ह

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जबलपुर लोकसभा क्षेत्र के चुनाव के तय कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद शेष रह गये 21 अभ्यर्थियों में से नाम वापसी के अंतिम दिन आज शनिवार को दो अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र वापस ले लिये गये हैं। इस तरह अब जबलपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 19 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। नाम वापसी की समय सीमा बीत जाने के बाद चुनाव लड़ने वाले इन उम्मीदवारों को रिटर्निंग अधिकारी कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा चुनाव चिन्ह आवंटित किये गये।

जिला निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक नाम वापसी के अंतिम दिन दो निर्दलीय अभ्यर्थियों महिपाल ज्योतिष एवं एडवोकेट ओमप्रकाश परौहा द्वारा उम्मीदवारी से नाम वापस ले लिये गये। जबलपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया के दौरान 22 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी को प्रस्तुत किये गये थे।

संवीक्षा के दौरान इनमें से एक अभ्यर्थी का नामांकन पत्र रद्द हो जाने के बाद 21 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में शेष रह गये थे। जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार नाम वापस लिये जाने की समय सीमा खत्म हो जाने के बाद जबलपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले सभी 19 उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह आबंटित कर दिये गये हैं।

इनमें भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार आशीष दुबे को कमल, इंडियन नेशनल काँग्रेस के उम्मीदवार दिनेश यादव को हाथ, बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार राकेश चौधरी को हाथी, राष्ट्र निर्माण पार्टी के उम्मीदवार अशोक राणा को हांडी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के उम्मीदवार अधिवक्ता उदय कुमार साहू को आरी, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के उम्मीदवार जगदीश सिंह लोधी को बाँसुरी, आदिम समाज पार्टी के उम्मीदवार दसई राम कोल को बाल्टी, बहुजन आवाम पार्टी के रामकुमार पासी को दाँत ब्रश, राष्ट्रीय समाज दल (आर) के लाल सिंह को अंगूठी, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कॉम्युनिस्ट) के उम्मीदवार कॉमरेड सचिन जैन को बैटरी टार्च, निर्दलीय उम्मीदवार गुलाब सिंह को गुब्बारा, निर्दलीय उम्मीदवार डा. ढाई अक्षर को ऑटो-रिक्शा, निर्दलीय उम्मीदवार दिनेश यादव को दूरबीन, निर्दलीय उम्मीदवार पूर्णेश कुमार जैन को कलम की निब सात किरणों के साथ, निर्दलीय उम्मीदवार इंजी. प्रवीण गजभिये “दादा” को चारपाई, निर्दलीय उमीदवार महावीर जैन को अलमारी, निर्दलीय उम्मीदवार फौजी विजय हल्दकार (पूर्व सैनिक) को हीरा, निर्दलीय उम्मीदवार स्वतंत्र समाज सेवी विनय चक्रवर्ती को हाकी और बाल तथा निर्दलीय उम्मीदवार संतोष कुमार कुशवाहा को आइस क्रीम प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर