Thursday, December 26, 2024
Homeएमपीशासकीय सेवकों को वेतन भुगतान में मध्यप्रदेश में प्रथम पायदान पर पहुंचा...

शासकीय सेवकों को वेतन भुगतान में मध्यप्रदेश में प्रथम पायदान पर पहुंचा आगर-मालवा

आगर-मालवा (हि.स.)। आगरमालवा जिला दीपावली पूर्व शासकीय सेवकों को वेतन भुगतान करने में प्रदेश में प्रथम पायदान पर है, आगरमालवा कोषालय द्वारा जिले के 99.52 प्रतिशत शासकीय सेवकों को वेतन का भुगतान कर दिया गया है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा दीपावली पर्व पर प्रदेश के शासकीय सेवकों को अक्टूबर माह का वेतन 28 अक्टूबर तक भुगतान करने के निर्देश दिए थे।

जिसके चलते आगरमालवा कलेक्टर राघवेंद्र सिंह के निर्देशन एवं जिला कोषालय अधिकारी मनीष कुमार सोलंकी के मार्गदर्शन में जिले के सभी शासकीय अधिकारी कर्मचारियों को वेतन भुगतान की त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रदेश में अव्वल दर्जे पर जिला कोषालय का नाम दर्ज किया है।

शेष कर्मचारियों को भी दीपावली पूर्व वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा। इस कार्य में जिला कोषालय के स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर